rail newsख़बरेंचंदौली

Rail News: लाइन में लगे बगैर ले सकेंगे रेल टिकट, आसान टिकटिंग की नई पहल: M-UTS डिवाइस से ऑन-द-स्पॉट अनारक्षित टिकट सुविधा शुरू

चंदौली। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए डीडीयू मंडल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया जंक्शन पर M-UTS डिवाइस के माध्यम से ऑन-द-स्पॉट अनारक्षित टिकट जारी करने की सुविधा शुरू की है। यह आधुनिक डिवाइस मोबाइल के समान कार्य करता है, जिसमें एक मिनी प्रिंटर जुड़ा होता है। अधिकृत रेलवे स्टाफ इस डिवाइस के जरिए स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को तुरंत टिकट प्रदान कर रहे हैं।

इस नई व्यवस्था से यात्रियों को पारंपरिक टिकट काउंटर की लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी। खासकर त्योहारी सीजन, भीड़भाड़ या आकस्मिक यात्रा की स्थिति में यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

रेलवे प्रशासन टिकटिंग को अधिक सरल और डिजिटल बनाने की दिशा में निरंतर कदम उठा रहा है। यात्री RailOne मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे डिजिटल भुगतान और पेपरलेस यात्रा को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, स्टेशन परिसर में लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से भी यात्री स्वयं टिकट निकाल सकते हैं।

डीडीयू मंडल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को सहज, तेज और आधुनिक टिकटिंग अनुभव प्रदान करना उनका सतत प्रयास है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे डिजिटल विकल्पों का अधिक से अधिक उपयोग करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Back to top button
error: Content is protected !!