क्राइमचंदौली

Chandauli News : रेलवे का अधिकारी ही निकला चोर, महकमे में मचा है शोर, आरपीएफ व सीआइबी ने रंगे हाथ पकड़ा

रंधा सिंह

चंदौली। रेलवे का लोहा व कोयला चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस कार्य में रेलकर्मियों की भी संलिप्त सवाल खड़े कर रही। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया। आरपीएफ पीडीडीयू नगर व सीआइबी की टीम ने रविवार को रेलवे का चोरी का लोहा लादकर छित्तमपुर की तरफ जा रहे वाहन को समपार फाटक संख्या 01/C/E के पास पकड़ा। सुरक्षाबलों ने वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने सुरक्षाबलों को बताया कि रेलकर्मी की शह पर ही लोहा चोरी का काम चल रहा है। फिलहाल सुरक्षाबल तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

 

सुरक्षाबलों को सूचना मिली की एक सफेद रंग की टाटा 407 वाहन रेलवे का चोरी का लोहा लादकर छितमपुर की ओर जा रही है। इस पर तत्परता दिखाते हुए निरीक्षक डीडीयू संजीव कुमार, निरीक्षक सीआइबी डीडीयू पंकज कुमार यादव तथा सहायक उप निरीक्षक आरआर दुबे आरक्षियों के साथ बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। समपार फाटक संख्या 01/C/E के पास उक्त वाहन को जाते हुए देखा। इससे दक्षिण दिशा में 50 मीटर दूर रोक दिया गया। तलाशी लेने पर वाहन से रेलवे का चोरी का लोहा बरामद हुआ। वाहन चालक ने अपना नाम मंजय कुमार निवासी चतुर्भुजपुर थाना कोतवाली मुग़लसराय जिला चंदौली बताया। बताया कि सिग्नल डिपो के गेट के पास बाहर से सिग्नल डिपो इंचार्ज रामपाल सिंह के कहने पर लोहा लादकर ले जा रहा था। ट्रक के पीछे चेक करने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ मिला। चालक ने उसकी पहचान रामपाल सिंह के रूप में कराई। उसे भी हिरासत में ले लिया गया। उसने अपना वर्तमान पता -रेलवे आवास संख्या 61,यूरोपियन कॉलोनी,थाना मुग़लसराय जिला चंदौली तथा स्थायी पता टेकरसन थाना बांसडीह जिला बलिया बताया। स्वयं को रेलवे कर्मचारी वरीय खंड अभियंता, सिग्नल वर्क्स, डीडीयू के पद पर सिग्नल डिपो में कार्यरत होना बताया। उक्त वाहन में लोड सामग्री के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि इसपर रेलवे का सिग्नल विभाग का स्क्रैप लोहा लोड है, जिसको वह चोरी छिपे सिग्नल डिपो के बाहर गेट के पास से लोड किया है। बिक्री या मेमो नहीं दिखाया बल्कि स्वीकार किया कि लोहा वह चोरी करके उक्त वाहन में लोड करके पड़ाव चंदौली स्तिथ कबाड़ी दुकान पर बेचने जा रहा था। दोनों व्यक्तियो को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में पड़ाव स्तिथ कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की। दुकान से भारी मात्रा में रेलवे का सामान पाए जाने पर कबाडी दुकानदार श्याम लाल गुप्ता के कबाड़ी दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की। दुकान में रेलवे का माल पाए जाने पर उक्त कबाड़ी दुकानदार को भी हिरासत में ले लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!