ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  पश्चिम बंगाल से घर छोड़कर भागा किशोर डीडीयू जंक्शन से बरामद, आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को गाड़ी संख्या 12321 अप डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर घर से भागे किशोर को बरामद किया। सुरक्षाबलों ने किशोर को चाइल्डलाइन को सौंप दिया।

 

शिकायतकर्ता दीपतेंदु साह ने बताया था कि उनका 15 वर्षीय बेटा देवयान शाह घर से गुस्से में निकल गया है और उक्त ट्रेन में सफर कर रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन की गहन जांच की। जनरल कोच में तलाशी के दौरान नाबालिग लड़का मिला। पहचान सत्यापन के बाद यह पुष्टि हुई कि वह शिकायतकर्ता का पुत्र ही है। तत्पश्चात लड़के को ट्रेन से उतारकर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए चाइल्डलाइन डीडीयू को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही परिजनों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया।

 

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत लापता, भटके और परेशान बच्चों को सुरक्षित बचाकर उनके परिजनों से मिलवाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से एक परिवार को राहत मिली और बच्चे को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया।

 

Back to top button