fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

वाह! चकिया ब्लाक के इस गांव में परवान चढ़ रहा स्वच्छ भारत मिशन, गंदगी के खिलाफ जंग

चंदौली। चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान सीमा गुप्ता नए नवेले ग्राम प्रधानों के लिए एक नजीर हैं। बरसात के मौसम में अन्य विकास कार्य प्रभावित हुए तो उन्होंने गांव की सफाई का ही बीड़ा उठा लिया। समूचे ग्राम पंचायत को चकाचक करने का उनका यह अभियान पिछले डेढ़ माह से जारी है। यहां सही मायने में स्वच्छ भारत मिशन परवान चढ़ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं।


सिकंदरपुर में कई महीनों से व्याप्त गंदगी के ग्राम प्रधान ने जंग छेड़ दी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का अभियान जारी है। गांव में विगत डेढ़ माह से लगातार सफाईकर्मियों को लगाकर गंदगी और नाली आदि की सफाई कराई जा रही है। अब तक आधा दर्जन मोहल्लों को अंसारी महाल, सिकंदरपुर बाजार, पटेल बस्ती आदि की नाली की सफाई कराई जा चुकी है। इसके साथ चंद्रप्रभा पुल, राष्ट्रीय सेवा विद्यालय, यादव बस्ती और काशी ग्रामीण बैंक के पास विगत पांच वर्षों से लगा कूड़े का अंबार जेसीबी द्वारा हटवाया जा रहा है। इस पहल की ग्रामीणों के साथ बाहरी लोग भी सराहना कर रहे हैं। सत्यप्रकाश गुप्ता का कहना है कि बाईपास पर लगातार एक सप्ताह तक सफाई कार्य चलता रहेगा। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही आदर्श ग्राम पंचायत बनाना है। इस मौके पर सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, आदित्य नारायण गुप्ता, रुस्तम अली, विद्याधर शर्मा, प्रियम गुप्ता, पंकज मोदनवाल, विनीत मोदनवाल, सुमित गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, सदाकत अंसारी, नरेश सोनकर, विजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!