fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के साथ भाजपा में खुली बाहुबलियों और धनबलियों के प्रवेश की राह

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के साथ ही भाजपा ने पूर्वांचल में बाहुबलियों और धनबलियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। आगामी विधान सभा चुनाव में इसका भरपूर असर देखने को मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हाट सीट पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने बाहुबलियों को अपने पाले में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कभी धनबल और बाहुबल की मुखालफत करने वाली भाजपा इसकी हिमायती बनकर उभरी है।

पूर्वांचल में बाहुबलियों और धनबलियों का दबदबा

लोक सभा और विधान सभा चुनावों में जनता ने बाहुबलियों को साफ नकार दिया। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनावों में इनकी दमदार मौजूदगी देखने को मिल रही है। मिर्जापुर में बाहुबली पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के करीबी राजू कन्नौजिया को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाकर चुनाव में जीत दिलाई। भाजपा सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से खुद के दरवाजे बाहुबलियों के लिए खोल दिए हैं। इसकी बानगी जौनपुर, मिर्जापुर और चंदौली के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में देखने को मिली। जौनपुर में फरार पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्‌डी को भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) ने समर्थन देकर जीत दिलाई। मिर्जापुर में बाहुबली पूर्व एमएलसी विनीत सिंह के करीबी राजू कन्नौजिया को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाकर चुनाव में जीत दिलाई। जबकि चंदौली में पंचायत चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारने वाले धनबली छत्रबली सिंह के करीबी को भाजपा ने टिकट दिया और छत्रबली ने अध्यक्ष पद की सीट भाजपा की झोली में डाल दी। ऐसे में साफ है कि आगाी विधान सभा चुनाव में भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों का दामन थामकर बाहुबली और धनबली विधान सभा का रास्ता तय करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!