चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की, सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

चंदौली। पुलिस प्रेक्षक ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव की तैयारी के बारे में जानकारी ली। मातहतों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बोले, सीमा पर पहरा और सख्त किया जाएगा। अवांछनीय तत्वों व तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें। बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के पास न जाने दिया जाए। मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती का खाका पहले की तैयार कर लें। ताकि अवांछनीय तत्वों के मंशूबे कामयाब न होने पाए। कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। सीमाओं पर पहरा और सख्त किया जाना चाहिए। सीमा पर प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की जांच करें। शराब की तस्करी पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। अवैध शराब की तस्करी करने वालों को चिह्नित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, एएसपी नक्सल सुखराम भारती, सीओ अनिल राय, अनिरूद्ध सिंह व अन्य पुलिसकर्मी रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!