
संवाददाता- बाबू चौहान
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद गुरुवार को अवर अभियंता (जेई) संजीव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष धर्मराज कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेई संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मंगलवार को केराडीह गांव में ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) और नियमित विद्युत जांच से संबंधित कार्य हेतु पहुंचे थे। टीम अभी कार्य शुरू ही कर रही थी कि अचानक गांव के कुछ लोगों का समूह वहां पहुंच गया। आरोप है कि उन्होंने पहले काम रुकवाया और उसके बाद विभागीय कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और ग्रामीणों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई भी की, जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए और कार्य बाधित हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जेई ने तुरंत शहाबगंज थाने में तहरीर देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बसपा चकिया विधानसभा अध्यक्ष धर्मराज कुमार, सुबोध कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज की गई धाराओं में सरकारी कार्य में बाधा डालना, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना शामिल है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

