चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: तीन अवैध क्लिनिक सीज, झोलाछाप चिकित्सक को भेजा जेल, एसडीएम की कार्रवाई से हड़कंप

चंदौली। इन दिनों अवैध अस्पतालों की शामत आई हुई है। शासन की सख्ती के बाद प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद हो गया है। एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गुरुवार को नरहन गांव में अवैध तरीके से संचालित तीन अस्पतालों की जांच की। वैध कागजात नहीं होने के कारण तीनों को सीज कर दिया गया। जबकि एक संचालक को पकड़कर जेल भेज दिया गया। एसडीएम की इस कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई।

 

नरहन में आरोग्य हास्पिटल के नाम से संचालित क्लिनिक में मौजूद चिकित्सक साबिर अली टीम को कोई कागज नहीं दिखा पाए। उनके पास खुद भी कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं थी। अस्पताल को सीज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राज क्लिनिक का संचालक टीम को देखते ही फरार हो गया। उसका क्लिनिक भी सीज कर दिया गया। पास ही एक एक और क्लिनिक बगैर नाम के ही चल रहा था। यहां भी जांच के दौरान कोई चिकित्सक नहीं मिला। एसडीएम के निर्देश पर इसे भी सील कर दिया गया। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। जहां से भी शिकायत मिलेगी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!