क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अरविंद यादव हत्याकांड: नामजद आरोपियों पर ₹25,000 का इनाम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित

चंदौली।  मुगलसराय थाना अंतर्गत ग्राम धरना में सोमवार की रात जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार छह हमलावरों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। परिजनों की तहरीर पर थाना मुगलसराय में धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। हत्या के मामले में श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र सोमारू रामशास्त्री यादव और बृजेश यादव पुत्र बाबूलाल सहित कुल 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने आरोपियों पर ₹25,000-₹25,000 का इनाम घोषित किया  है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। इस जघन्य हत्या कांड से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!