ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीडीडीयू नगर को मिल सकती है एलिवेटेड ब्रिज की सौगात, सेतु निगम ने शासन को भेजा 440 करोड़ का डीपीआर, सीएम ने की थी घोषणा

चंदौली। पीडीडीयू नगर को एलिवेटेड पुल की सौगात मिल सकती है। सुभाष पार्क से चकिया मोड़ तिहारे तक एक भव्य एलिवेटेड पुल का निर्माण कराया जा सकता है। सेतु निर्माण ने 440 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेज दिया है। शासन स्तर से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले चंदौली दौरे के दौरान पीडीडीयू नगर में एडिवेटेड पुल की घोषणा की थी। एडिवेटेड ब्रिज बनने से नगर में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

 

नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बीते कई वर्षों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन और फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी के तहत गुरुद्वारे से रेलवे के वीआईपी गेट तक फोर लेन बनाए जाने का प्रस्ताव था। लेकिन जैसे ही यह जानकारी नगरवासियों को मिली, लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि जब बाकी हिस्सों में सिक्स लेन सड़क बन रही है तो नगर क्षेत्र में केवल फोर लेन क्यों? इसी विरोध के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनता से वादा किया कि नगर में एलिवेटेड पुल बनवाकर 8 लेन जैसी सुविधा दिलाई जाएगी।

 

17 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंदौली दौरे के दौरान भी स्थानीय लोगों ने यह मांग उनके सामने रखी थी। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया था कि नगर में एलिवेटेड पुल का निर्माण कराया जाएगा। उनके निर्देश के बाद सेतु निगम ने दोबारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।

 

सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एलिवेटेड पुल पुराने जीटीआर ब्रिज के पूरब की तरफ बनाया जाएगा। पुल के दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी, जिससे आम वाहनों और स्थानीय ट्रैफिक को भी आसानी होगी। पुल पर सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे। साथ ही रेलवे यात्रियों और रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए दोनों ओर सीढ़ियाँ बनाई जाएंगी। पुल से उतरकर सीधे स्टेशन जाने के लिए पैदल यात्रियों को विशेष व्यवस्था दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!