ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, सूदखोरों ने युवक को बर्बरता से पीटा, नाखून उखाड़ने की कोशिश, सिगरेट से जलाया

चंदौली। जिले के बबुरी कस्बे में सूदखोरों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया। ब्याज पर पैसे दिलाने वाले मीडिएटर के भाई की बर्बरता के साथ पिटाई की गई। उसके नाखून उखाड़ने की कोशिश की गई। वहीं सिगरेट से जलाया। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

चकिया कोतवाली के बुढ़वल गांव निवासी नील दास के भाई रंग दास ने बबुरी बाजार निवासी रतनदीप वर्मा से सतीश नामक व्यक्ति को कार बंधक रखवाकर 1.80 लाख रुपये ब्याज पर दिलवाए थे। 6 प्रतिशत मासिक ब्याज तय हुआ था। पैसे देने के तीन माह बीतने के बाद सूदखोरों ने रंग दास के भाई नील दास को समझौते के बहाने बुलाया।

 

इस दौरान उसे बेरहमी से पीटा गया। वहीं सूदखोरों ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। आरोप है कि पीड़ित के खाते से 23500 रुपये निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, उसकी अंगूठी और बाइक भी छीन ली। पीड़ित युवक का इलाज चल रहा है। बबुरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!