ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : पोखरे में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के पास सोमवार को दो मासूमों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। दोनों बालक नकटी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया है।

नकटी गांव निवासी अख्तर का बेटा ईशान और उनके पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा का पुत्र करण सोमवार दोपहर गांव के समीप एकौनी स्थित मछली पालन वाले पोखरे में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों बालक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच ग्रामीणों ने पोखरे के किनारे बच्चों की साइकिल, कपड़े और बैट पड़ा देखा, जिससे अनहोनी की आशंका और गहराने लगी।

 

परिवार के लोग भी खोजबीन करते हुए पोखरे तक पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी में उतरकर तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव पोखरे के गहरे हिस्से से बाहर निकाले जा सके। सूचना मिलने पर बबुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए चंदौली भेज दिया। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!