ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस ने मऊ में आयोजित अन्तरजनपदीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम, टेबल टेनिस में बना चैंपियन

चंदौली। मऊ में आयोजित 42वीं अन्तरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चन्दौली पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। चंदौली की टीम ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एसपी ने विजेता टीम को शील्ड भेंट कर बधाई दी।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चन्दौली की टीम ने 07 गोल्ड मेडल और 03 सिल्वर मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। टेबल टेनिस विजेता टीम में हेड कांस्टेबल विमलेश यादव, अमित सिंह, सतेन्द्र यादव तथा कांस्टेबल चन्दन चौहान और अजीत यादव शामिल थे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी चन्दौली के खिलाड़ी कांस्टेबल अजीत कुमार गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को विजेता शील्ड भेंट कर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों में ऊर्जा, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्ण मुरारी शर्मा और प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button