ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: विंध्य वैली स्कूल की बस से कुचलकर पांच साल के बच्चे की मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

 

चंदौली।  शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव में बड़ा हादसा हो गया। विंध्य वैली स्कूल की बस ने पांच वर्षीय मासूम शिवा पुत्र संजय को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने बस को घेर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बस व चालक को कब्ज़े में ले लिया।

मृतक शिवा परिवार का इकलौता चिराग था। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश देखने को मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button