ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का कार्यकर्ता सम्मेलन, डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू समाज को संगठित होने का किया आह्वान

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के डेरवा-बलुआ गांव में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। दोपहर 11 बजे से शुरू हुए इस सम्मेलन में परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की सहभागिता रही।

 

डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर आंदोलन के इतिहास और संघर्ष को विस्तार से याद किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1979 में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर हुंकार भरी गई, लेकिन तत्कालीन सरकारों ने इस मांग को नजरअंदाज किया। वर्ष 1990 में हिंदू संगठनों द्वारा 80×40 वर्ग मीटर भूमि पर शिलान्यास के लिए आंदोलन तेज हुआ, जिसके दबाव में तत्कालीन सरकार को आधी रात में शिलान्यास की अनुमति देनी पड़ी। इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा, जहां यह स्पष्ट हुआ कि विषय मंदिर का नहीं, बल्कि राम जन्मभूमि का था।

 

डॉ. तोगड़िया ने बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देश पर कनाडा की एक कंपनी द्वारा स्थल की वैज्ञानिक जांच कराई गई, जिसमें मंदिर के अवशेष पाए गए। इसके पश्चात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा की गई खुदाई में सच्चाई सामने आई। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं ली गई, बल्कि राम मंदिर न्यास के नाम से एक ट्रस्ट बनाकर देश के लगभग आठ करोड़ परिवारों से सवा रुपये का सहयोग एकत्र किया गया। इसी धन से 60 हजार घन मीटर पत्थरों को तराशकर वर्षों तक सुरक्षित रखा गया और 32 वर्षों के संघर्ष के बाद उन्हीं पत्थरों से मंदिर निर्माण संभव हो सका।

 

कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कारसेवक रणजीत यादव, राजेंद्र पाण्डेय और परशुराम सिंह को सम्मानित किया गया। डॉ. तोगड़िया ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए कहा कि यही राम मंदिर के सच्चे नायक हैं, जिन्होंने गोलियों, लाठियों और पानी की बौछारों के बावजूद पीछे हटने से इनकार किया।

 

उन्होंने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि समाज समय रहते नहीं जागा तो आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने महंत अवैद्यनाथ, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, अशोक सिंघल, परमहंस रामचंद्र दास सहित लाखों कारसेवकों के योगदान को नमन किया।

स्वास्थ्य और नैतिक जीवन पर जोर देते हुए डॉ. तोगड़िया ने लोगों से प्रतिदिन संध्या काल में हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मंदिरों में सामूहिक पाठ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे समाज सुरक्षित, संगठित और निरोग रहेगा। सम्मेलन में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, दीनानाथ पाण्डेय, रामप्यारे पाण्डेय, कलेश्वर पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, वेदप्रकाश तिवारी, सौरभ पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!