चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

…तो चंदौली से निकलेंगे निशानेबाज, चकिया क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की योजना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जमीन का किया निरीक्षण

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया तहसील के गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन में शूटिंग रेंज बनाने की योजना है। इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले माह यूपी राइफल एसोसिएशन व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था। सदस्यों ने चकिया क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव रखा था। गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई है। कहा कि गणेशपुर जैसे अतिपिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित होने से जिले का गौरव बढ़ेगा। वहीं आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। जनपद के साथ ही वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रदेश के अन्य हिस्सों के अभ्यर्थी यहां अभ्यास कर नाम रोशन करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!