क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: आटो चालक की हत्या में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, लाठी व ईंट बरामद

चंदौली। बलुआ थाना के मोहनपुरवा गांव में पिछले दिनों आटो चालक की लाठी-डंडे व ईंट से मारकर हत्या में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को महरौड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी व ईंट बरामद की। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने आरोपितों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने चालान कर दिया।

मोहनपुरवा गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी। १५ मार्च की शाम दूसरे पक्ष के लोगों ने आटो चालक बनारसी यादव को फोनकर गांव स्थित पान की दुकान पर बुलाया था। आटो चालक वहां पहुंचा तो हमलावरों ने लाठी-डंडे व ईंट से उस पर हमला कर दिया। इससे आटो चालक को गंभीर चोटे आईं। हमलावर आटो चालक को मरा समझकर चले गए। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आटो चालक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को पुलिस ने घेरेबंदी कर महरौड़ा नहर पुलिया के पास से धर्मेंद्र यादव व सीताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ मिथिलेश तिवारी, एसआई राजकुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल जैनुद्दीन, जिलाजीत सरोज, ओमप्रकाश यादव समेत अन्य शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!