क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः निवर्तमान प्रधान के भाई की हत्या कर खेत में फेंका शव, सनसनी

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सपही जंगल में सोमवार को शहाबगंज थाना क्षेत्र के केराडीह गांव निवासी निवर्तमान ग्राम प्रधान मुन्ना चाौहान के भाई जसवंत चाौहान 30 वर्ष का संदिग्ध अवस्था में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की बाइक भी खेत मे ही एक किनारे पड़ी थी। देखने से लग रहा था कि पीटने के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एडिशनल एसपी अनिल कुमार और सीओ प्रीति त्रिपाठी ने भी मौका-मुआयना किया और घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
परिजनों ने बताया कि होलिका दहन के दिन जसवंत घर से निकले लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे। सुबह सपही जंगल में जसवंत का शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह से फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतक के भाई मुन्ना चाौहान ने सात लोगों के लिखाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस कुछ लोगों ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ प्रीती त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में यह लग रहा है कि हत्या की गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!