ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में भी बने सिक्स लेन सड़क, नागरिकों ने उठाई मांग, बोले, मांग पूरी न हुई तो करेंगे आंदोलन

चंदौली। पड़ाव पीडीडीयू नगर मार्ग का चौड़ीकरण कर सिक्स लेन बनाने का काम किया जा रहा है। हालांकि पीडीडीयू नगर मार्केट में फोर लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इसको लेकर नागरिकों में नाराजगी है। नागरिकों ने बाजार में भी सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग की है। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।

 

नागरिकों का कहना है कि मुगलसराय में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। स्कूल बसों, एंबुलेंस, वकीलों और व्यापारियों को जाम में घंटों फंसे रहना पड़ता है। सड़क चौड़ीकरण ही इसका एकमात्र समाधान है। पहले, पडाव चौराहे से गोधना बाईपास तक सिक्स लेन सड़क बनने की योजना थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैये और भ्रष्टाचार के कारण गुरुद्वारा के पास यह सड़क फोर लेन में बदल दी गई।

 

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने स्पष्ट किया है कि सिक्स लेन सड़क या फ्लाईओवर की योजना पास नहीं हुई है। वर्तमान में सड़क सिर्फ 34 फीट चौड़ी बनाई जा रही है, जबकि डिवाइडर के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त भूमि है। उन्होंने मांग किया कि मुगलसराय शहर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाए। सुभाष पार्क से चकिया तिराहा तक सिक्स लेन फ्लाईओवर बनाया जाए। उन्होंने विस्थापित व्यापारियों के लिए पुनर्वास योजना लागू करने की भी मांग की।

 

नागरिकों ने आरोप लगाया कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने केवल भ्रम फैलाने के लिए फोटो खिंचवाकर फ्लाईओवर की योजना स्वीकृत होने का दावा किया था, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। इस मौके पर संतोष उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, अशोक सोनकर, सुमित सिंह, राकेश सिंह, शशि मिश्रा, प्रीतम सिंह, पी.के. तिवारी, विजय यादव, सदानंद पांडेय, और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!