ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर और वीसीबी बदलाव कार्य, जिले के इस इलाके में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

चंदौली। औद्योगिक विद्युत उपकेंद्र, जीवनाथपुर में तकनीकी काम कराए जा रहे हैं। विद्युत आपूर्ति प्रणाली को अधिक सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुराने 11 केवी और 33 केवी ब्रेकरों को बदला जा रहा है। इसके चलते 12 और 13 अप्रैल को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

 

12 अप्रैल शनिवार को जीवनाथपुर पॉवर हाउस से पोषित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 6:30 बजे से सायं 8:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य पॉवर हाउस पर पुराने ब्रेकरों को हटाकर नए ब्रेकर स्थापित करने के लिए किया जा रहा है।

 

इसके अतिरिक्त, 13 अप्रैल रविवार को ट्रांसफॉर्मर संख्या-01 से पोषित 11 केवी रामनगर-1, शिवम एवं डेरी फीडर तथा ट्रांसफॉर्मर संख्या-02 से पोषित 11 केवी इंडस्ट्रियल-01, इंडस्ट्रियल-02 एवं गवर्नमेंट प्रेस फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 6:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक बाधित रहेगी। इस अवधि में इन फीडरों के 11 केवी वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) को बदला जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!