चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मतगणना के बाद पहली दफा सामने आए पूर्व विधायक मनोज, वीडियो जारी कर दी चेतावनी

चंदौली। विधान सभा चुनाव हारने के बाद गायब हो गए पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू वीडियो के जरिए सामने आए हैं। । उन्होंने सेना भर्ती के लिए प्रयास करने और जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरने की बात कही। कहा भले ही सदन उनका हो लेकिन सड़क अपनी है। हर मुद्दे पर सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। कहा मैं 76 हजार 800 लोगों का विधायक हूं। हर मुद्दे पर बात होगी। चुनाव में मुकदमा दर्ज किया गया है। यदि 10-15 दिन जेल जाना पड़ेगा तो इसमें भी घबरा नहीं रहा। बतादें कि पूर्व विधायक मनोज सिंह सैयदराजा विधान सभा से सपा के प्रत्याशी थे। चुनाव में बीजेपी के  सुशील सिंह ने इन्हें तकरीबन साढ़े दस हजार मतों के अंतर से चुनाव हरा दिया। चुनाव के दौरान बीजेपी बूथ अध्यक्ष से मारपीट के मामले में मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!