ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : देसी शराब की दुकान पर ओवररेटिंग का विरोध किया तो दुकान के अंदर बंदकर युवक को पीटा, आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी के चौरहट गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर मंगलवार सुबह एक बार फिर हिंसक घटना सामने आई। ओवर रेटिंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक को दुकान के अंदर बंद कर बेरहमी से पीटा गया। आबकारी अधिकारी ने प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने शराब के अधिक दाम लिए जाने का विरोध किया था, जिससे दुकान पर मौजूद कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवक को दुकान के अंदर खींचकर बंद कर दिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। सूचना मिलने के बाद मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह देसी शराब का ठेका लंबे समय से ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री का अड्डा बना हुआ है। आबकारी विभाग के अधिकारियों  की मिलीभगत से यहां चौबीसों घंटे शराब बेची जाती है और ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जाते हैं। करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी ठेके पर मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी। इसके बावजूद न तो ठेके की निगरानी बढ़ाई गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। विभाग ने शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। इससे क्षेत्र में असंतोष और भय का माहौल बना हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी सुभाषचंद्र  ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button