
चंदौली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने गोधना मोड़ स्थित रमादेवी हॉस्पिटल में भदोही के सांसद डॉ. बिनोद बिंद से मुलाकात की और तकरीबन आधे घंटे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम दोपहर करीब 4 बजे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद से मुलाकात की और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि “उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को पाताल से भी खोज निकालेगी।” इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी बयान देते हुए कहा कि “भारतीय सेना हर आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”
इस मौके पर एमएलसी हंस लाल विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन कौशलेंद्र, अवधेश पटेल, धर्मेंद्र यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। अस्पताल में डिप्टी सीएम की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।