क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सोने के कनफूल के लिए वृद्ध दंपति को किया मरणासन्न, ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने ने पाही पर सो रहे वृद्ध दंपति को मारपीट कर अधमरा कर दिया और महिला के कान से सोने का कनफूल नोंचकर भाग निकले। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


रायपुर गांव निवासी 70 वर्षीय लाल जी और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सूर्यमुनी देवी रोज की तरह प्राथमिक विद्यालय से समीप अपने मशीन पर सो रहे थे। देर रात बदमाश आए और दोनों की निर्ममता से पिटाई शुरू कर दी। दंपति के मरणासन्न होने पर महिला के कान से सोने का कनफूल नोंचकर भाग निकले। महिला घायलावस्था में किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घर के लोगों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल और बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना से लोगों में दहशत है तो पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति आक्रोश भी।

Back to top button
error: Content is protected !!