ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हादसे का शिकार हुई पूर्व विधायक की गाड़ी, बाल-बाल बचे सवार, काफिले से टकराई नीलगाय

चंदौली। पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्त रास्ते में नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे उनकी एसयूवी (डब्ल्यू स्कॉर्पियो) जोरदार टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना मिर्जापुर मार्ग पर झाड़ियों से सटे एक क्षेत्र में हुई।

 

पूर्व विधायक अपने गाड़ियों के काफिले के साथ मिर्जापुर जा रहे थे। उसी दौरान झाड़ियों से निकलकर एक नीलगाय सड़क पर आ गई। वाहन चालक ने तेजी से ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन टक्कर टाल नहीं सका। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि वाहन पलटा नहीं और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

 

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गाड़ी से निकले पूर्व विधायक मनोज सिंह ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह पूरी तरह से भगवान की कृपा है कि कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने वन्य जीवों की सड़कों पर बढ़ती आवाजाही को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!