ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क का मुद्दा फिर गरमाया, एक्सईएन से मिले नगरवासी, जनप्रतिनिधियों पर लगाए गंभीर आरोप

चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर लगातार आवाज़ बुलंद कर रहे अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में नगरवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान अधिशासी अभियंता से यह जानकारी मांगी कि मुगलसराय में बहुप्रतीक्षित सिक्स लेन सड़क का निर्माण कब शुरू होगा। नगरवासियों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि नहीं चाहते कि नगर में अतिक्रमण की समस्या दूर हो। अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं।

 

संतोष कुमार पाठक ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी स्थानीय सत्ताधारी प्रतिनिधियों के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रतिनिधि नहीं चाहते कि जीटी रोड के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना अवैध अतिक्रमण हटाया जाए, कम से कम उनके कार्यकाल तक तो नहीं। यही कारण है कि अधिकारी खुलकर कोई बयान देने से बच रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों के व्यवहार से यह संकेत जरूर मिल रहा है कि नगरवासियों को सिक्स लेन सड़क की सौगात जल्द मिल सकती है।

 

उन्होंने अधिशासी अभियंता से यह भी पूछा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंगाई गई पत्रावली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों पर क्या कार्रवाई की गई है, लेकिन अधिकारी ने इस पर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सरकार के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। आंदोलनकारियों ने जल्द निर्माण कार्य शुरू न होने की स्थिति में व्यापक जनआंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान योगेश अभि, पवन सिंह, गोलू यादव, पिंटू सिंह और वेद प्रकाश वार्ष्णेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!