
रिपोर्ट: रंधा सिंह
चंदौली। बिहार के आरा के समीप जमीरा हाल्ट के पास शराब तस्करों ने सीमांचल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ (RPF) एस्कॉर्ट टीम पर फायरिंग कर दी। इस घटना में सभी आरपीएफ कर्मी बाल-बाल बच गए। अचानक हुई गोलीबारी से ट्रेन में सवार यात्रियों और रेल कर्मियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात 12488 सीमांचल एक्सप्रेस आनंद विहार से जोगबनी जा रही थी। ट्रेन की एक बोगी में शराब तस्कर यूपी से बिहार शराब की खेप लेकर जा रहे थे। दानापुर मंडल की आरपीएफ टीम दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही थी। जैसे ही ट्रेन जमीरा हाल्ट के पास पहुंची, बोगी में सवार तस्करों ने अचानक चेन पुलिंग कर दी।
ट्रेन रुकते ही आरपीएफ एस्कॉर्ट टीम के जवान मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने गेट खोलकर टॉर्च की रोशनी डाली तो बोगी में करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश मौजूद थे। जवानों द्वारा पकड़ने की कोशिश करते ही तस्कर नीचे उतरकर झाड़ियों में छिप गए और आरपीएफ कर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
आरपीएफ जवानों ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई के बीच तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल दानापुर मंडल के कंट्रोल रूम और रेल अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
आरपीएफ एस्कॉर्ट टीम ने अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में 5 से 6 राउंड फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है। रेलवे ट्रैक के पास से तीन खोखे भी बरामद किए गए हैं।

