
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन और नौ की प्रमुख सड़क इन दिनों बदहाली का प्रतीक बन चुकी है। बरसात के मौसम में इस मार्ग पर नालियों का गंदा पानी घुटने भर तक भर गया है। इससे आवागमन करना दूभर हो गया है। मार्ग पर गड्ढों की भरमार है। इससे आएदिन हादसे होते हैं। वहीं बच्चे जूता-मोजा निकालकर स्कूल जाते हैं। कई वर्षों से समस्या झेल रहे वार्डवासियों ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
नगरवासियों का कहना है कि सड़क पर जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हल्की बारिश में ही मार्ग लबालब भर जाता है। करीब 20 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था। 6–7 वर्ष पूर्व इसकी मरम्मत हुई, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में स्थिति यह है कि सड़क पर नालियों का पानी भरा है। वहीं गड्ढे ही गड्ढे हैं। पानी में गड्ढों का अंदाजा न होने के चलते राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस मार्ग पर नगर पालिका का गोदाम भी स्थित है, जहां रोजाना भारी वाहन आते-जाते हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने सड़क की दशा सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
इस सड़क की सबसे बड़ी समस्या उन बच्चों को झेलनी पड़ रही है, जिनके विद्यालय इसी मार्ग पर पड़ते हैं। वार्ड नंबर तीन और नौ की इस सड़क पर तीन प्रमुख विद्यालय स्थित हैं। बरसात के दिनों में बच्चों को जूते-मोजे निकालकर कीचड़ और पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। अभिभावकों का कहना है कि अक्सर बच्चे बीमार भी हो जाते हैं, लेकिन मजबूरी में उन्हें इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। कई बार लोग अपने घरों से निकल ही नहीं पाते। राहगीरों को वाहन लेकर गुजरना तो दूर, पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। गंदे पानी से न केवल दुर्गंध फैलती है, बल्कि संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आवागमन और भी कठिन हो जाएगा। स्थानीय गुड्डू पटेल, मिंता गुप्ता, शाहिद, एनके गुप्ता समेत वार्डवासियों ने जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।