चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डीएम ने डीपीओ से तलब की रिपोर्ट, बोले, आंगनबाड़ी केंद्रों का सत्यापन न होना घोर लापरवाही

चंदौली। जिला पोषण व कन्वर्जेंस समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें संभव अभियान को लेकर चर्चा हुई। अभियान के दौरान बच्चों का वजन लिया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अभियान को सफल बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने डीपीओ के आंगनबाड़ी केंद्रों की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर नाराजगी जताई। तत्काल रिपोर्ट तलब की।

 

 

डीएम ने कहा कि वजन सप्ताह का डेटा पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करें। संभव अभियान के अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों का थीम के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजन किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में कार्यदाई संस्था को अवशेष निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं है, इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी की भारी लापरवाही परिलक्षित होती है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सत्यापन रिपोर्ट अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि चिह्नित, कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय जांच कराने व अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं। अल्प वजन के नवजात बच्चों व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के चिह्नांकन व सुधार का नाम सहित विवरण प्रत्येक माह समिति के समक्ष उपलब्ध कराएं। शत-प्रतिशत किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली वितरित किया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीवीओ डा. वाईके राय, डीआआईओएस वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंहं समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!