ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सर्दियों में सक्रिय हुए चोर, दो स्थानों पर भीषण चोरी, लाखों के गहने, शराब की दुकान से नकदी और 75 पेटी शराब उठा ले गए

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के मुरकवल गांव में मंगलवार की रात एक बंद मकान में बड़ी चोरी का मामला सामने आया, जहां चोरों ने बंद घर से लाखों रुपये के आभूषण और कीमती सामान पार कर दिया। वहीं सदर कोतवाली के जगदीशसराय स्थित देशी शराब की दुकान को निशाना बनाया। चोर 80 हजार नकदी, 20 हजार के सिक्के और 75 पेटी शराब अपने साथ ले गए। जाते-जाते चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए, ताकि किसी तरह का सुबूत न मिल सके। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का मुआयना किया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

गृहस्वामी पारस मौर्या मंगलवार की रात रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे। घर में ताला बंद था। देर रात लगभग एक बजे परिवार वापस लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा था और आलमारियों में रखे आभूषण और कीमती सामान गायब थे। यह देख घरवालों के होश उड़ गए।

परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। थोड़ी ही देर में प्रभारी थानाध्यक्ष संगम लाल दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सुराग जुटाने के लिए संभावित मार्गों की तलाश भी शुरू की।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके चलते लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!