क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ढाबों व होटलों में पहुंचाते थे शराब, दो गिरफ्तार

 

चंदौली। झोले में अंग्रेजी शराब रखकर ढाबों और होटलों में पहुंचाने वाले दो तस्करों को अलीनगर पुलिस ने गुरुवार को पचफेड़वां और बरहुली से गिरफ्तार कर लिया। पिछले काफी दिनों से अवैध ढंग से शराब बिक्री का खेल चल रहा था।
एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग अवैध ढंग से देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस पर तत्परता दिखाते हुए पंचफेड़वां से बरहुली गांव निवासी लक्ष्मण बिंद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास झोले में 28 शीशी शराब मिली। पुलिस ने दबिश देकर बरहुली गांव के समीप गुड्डू बिंद को 21 शीशी शराब के साथ पकड़ा। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने बताया कि शराब की दुकानों से शीशी खरीद लेते हैं। दुकानें जब बंद हो जाती हैं तो रात व सुबह के वक्त हाईवे किनारे ढाबों में शौकीनों को इसकी बिक्री करते हैं। शराब के शौकीन इसके बदले मुंहमांगी कीमत देते हैं। बताया कि ढाबे पर आने वाले ग्राहकों व ट्रक चालक उनकी शराब खरीदते हैं। इसी उद्देश्य से झोले में देसी शराब लेकर घूम रहे थे। पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल भानु प्रताप यादव, बृजेश यादव और दिनेश पटेल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!