ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस का फास्ट एक्शन, 24 घंटे के अंदर पकड़ लिए चोर, ट्रैक्टर बरामद

चंदौली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी किए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर लिया। वहीं चोरी में संलिप्त दो चोरों को भी पकड़ा है। उन्हें कोतवाली लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

एक दिन पहले वादी बृजेश कुमार मौर्य ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 फरवरी की रात लगभग 9:25 बजे राज मैरिज लॉन, चंदौली के पास से उनका ट्रैक्टर (UP67AF2487) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर खंडवारी स्थित देशी शराब ठेके से 50 मीटर पहले चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों हिनौती निवासी शुभम सिंह और सकलडीहा थाना के रामपुर निवासी अखिलेश यादव उर्फ सोनू को पकड़ा।

 

शुभम सिंह ने बताया कि उसका ड्राइवर अखिलेश यादव उसके साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 19 फरवरी की रात जब क्षेत्र सुनसान था, तो उन्होंने ट्रैक्टर को शॉर्ट सेल्फ से चालू कर लिया और कुछ दूरी पर अखिलेश को सौंप दिया। ट्रैक्टर को बेचने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप-निरीक्षक रावेन्द्र सिंह और कांस्टेबल सागर यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!