ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पचफेडवा में व्यापारी के घर हुई घटना को लेकर आक्रोश, व्यापारियों ने एसओ को सौंपा पत्रक, बोले, मिले सुरक्षा, बदमाशों ने घर में बोला था धावा

चंदौली। अलीनगर थाना के पचफेड़वां में व्यापारी के घर में लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने मारपीट की थी। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने शुक्रवार को अलीनगर एसओ को पत्रक सौंपा। व्यापारी के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

 

भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता (सांसद प्रतिनिधि व प्रदेश मंत्री – व्यापार मंडल) के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसओ से मिला। इस दौरान पचफेड़वां निवासी व्यापारी प्रिन्स केशरी व परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर पत्रक सौंपा। इस दौरान पीड़ित परिवार को सुरक्षा, अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी व केस का खुलासा व बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। घटना के विरोध में पचफेड़वां में दुकानें बंद रहीं। प्रतिनिधिमंडल में राजेश योगी, सुरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, संतोष केशरी, पूजन केशरी, आनंद भारती, संतोष जयसवाल, श्याम केशरी, छोटू केशरी, गणेश गुप्ता, संजय रस्तोगी, महेंद्र गुप्ता, पुण्यवासी जायसवाल आदि शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!