ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दुल्हन से बोला दूल्हा शादी के बाद होगा मारपीट का हिसाब-किताब, बिना दुल्हन के लौटी बारात, लड़की के पिता ने शादी से किया इनकार

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में एक शादी समारोह उस वक्त विवादों में घिर गया, जब बारातियों द्वारा खुलेआम शराब पीकर हंगामा किया गया और नाचने के दौरान जमकर बवाल हुआ। नतीजतन, दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

 

पीथापुर निवासी उमाशंकर प्रजापति की पुत्री की शादी थी। सकलडीहा क्षेत्र के नागेपुर से बारात आई थी। बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया और मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। लेकिन बारातियों और दूल्हे के पिता ने जमकर शराब पी और नाच-गाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

 

विवाद शांत होने के बाद जैसे-तैसे जयमाल की रस्म पूरी हुई, लेकिन तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा कि शादी के बाद मारपीट का “हिसाब-किताब” होगा। यह बात सुनकर दुल्हन घबरा गई और उसने पूरी बात अपने पिता को बताई। लड़की के पिता ने दूल्हे और बारातियों के बर्ताव को गंभीरता से लेते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

 

मामले की जानकारी मिलते ही नई बाजार चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़की के पिता अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग शादी से पहले ही बेटी को धमकाते हैं, उनसे रिश्ता नहीं जोड़ा जा सकता। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि बारात में शराब और अभद्रता की वजह से पूरे परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

 

सकलडीहा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल ने बताया कि बारात में विवाद की सूचना मिली थी और मौके पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन अब तक किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है और मामले पर नजर रखी जा रही है।

 

Back to top button