ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाया अभियान, 216 वाहनों का किया चालान, 2.91 लाख जुर्माना लगाया

चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस ने जिले में अभियान चलाकर वाहन चालकों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 216 वाहनों का चालान किया गया। वहीं 2.91 लाख रुपये जुर्माना लगाया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।

चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 216 वाहनों का चालान करते हुए 291000 रुपये जुर्माना लगाया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। पुलिस ने प्रमुख चौराहों-तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली की ओर से यातायात नियमों के पालन के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया। साथ ही आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवरलोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया। सभी को “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

इन नियमों की अनदेखी पर किया चालान

बिना परमिट- 02

बिना रजिस्ट्रेशन- 07

बिना हेलमेट- 64

मोटरसाइकिल पर तीन सवारी- 27

नो पार्किंग- 51

गलत नम्बर प्लेट- 09

लाइसेंस ना होना- 11

गलत दिशा – 19

बेबजह हॉर्न बजाना- 03

बिना फिटनेस- 06

बिना बीमा- 15

अन्य-02

 

Back to top button
error: Content is protected !!