ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बबुरी बस स्टैंड पर पेड़ कटाई के दौरान बिजली पोल टूटकर गिरा, बुजुर्ग की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। बबुरी बस स्टैंड पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वन विभाग द्वारा पेड़ की कटाई के दौरान बिजली का खंभा अचानक टूटकर नीचे आ गिरा। पोल की चपेट में आने से श्यामलाल (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।

 

सूचना मिलते ही जमालपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का कहना है कि श्यामलाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह टाली चलाकर गुजर-बसर करते थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक का पहले ही निधन हो चुका है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बेटे इंदल ने कहा कि पिता ही परिवार का सहारा थे, उनकी असमय मौत से घर पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।

Back to top button