ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में रेलवे ट्रैक के पास मिली अधजली लाश, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस

चंदौली। जिले के बनौली खुर्द गांव के पास मुगलसराय-गया रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतका की पहचान जगदीश सराय गांव की रहने वाली पिंकी केशरी के रूप में की। घटनास्थल पर प्लास्टिक का डिब्बा और माचिस मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 

स्थानीय लोगों का मानना है कि पिंकी केशरी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

बताया जा रहा है कि पिंकी केशरी के पति प्रेमचंद्र केशरी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो चुकी थी। अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!