क्राइमचंदौली

दवा कारोबारी हत्याकांड: पीड़ित परिवार की आंखें नम, दिल में गम, चेहरे पर खौफ, सीसी टीवी कैमरे में गोली मारते दिखा शूटर

चंदौली। मुझे अपनी चिंता नहीं परिवार और बच्चों की फिक्र है। घटना से सभी लोग सहमे हुए हैं। वारदात के पीछे जमीन का विवाद ही है। न्याय में किसी तरह का जातिवाद नहीं होना चाहिए। पुलिस हमलोगों को इंसाफ दिलाए। यह कहना है दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के छोटे भाई सिद्धार्थ पाल का। इस जघन्य वारदात से पीड़ित परिवार गमजदा तो है ही चेहरे पर खौफ और चिंता की लकीरें भी साफ नजर आ रही थीं ।

सीसी टीवी कैमरे में गोली मारते नजर आया शूटर
दवा कारोबारी रोहिताश पाल हत्याकांड में एक और सीसी टीवी फुटेज मिला है जिसमें काली हुडी पहना शूटर गोली मारते नजर आ रहा है। बदमाश दुकान के ठीक सामने थोड़ी दूरी पर खड़ा था। रात सवा दस बजे कर्मचारी ने दुकान का शटर बंद किया। इसके बाद एक कर्मचारी स्कूटी पर जमी धूल साफ करने लगा।  रोहिताश वहीं खड़े थे। उनका चेहरा दुकान की तरफ था। पूरी तरह से इत्मीनान होने के बाद शूटर तेज कदमों से रोहिताश के पास पहुंचा और सिर में सटाकर गोली मार दी और धर्मशाला गली की तरफ भाग निकला।

लोगों को नहीं पच पा रहा बदमाशों का पैदल भाग जाना

इस हत्याकांड ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसिया दावों की पोल खोल कर रख दी है। न पिकेट पर पुलिसकर्मी, न पैंथर दस्ता और ना ही गश्त। पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्र भी सवालों के घेरे में है। लब्बोलुआब मुगलसराय पुलिस कि लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। लेकिन अधिकारी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।

जमीन विवाद से जुड़ते नजर आ रहे घटना के तार

रोहिताश पाल हत्याकांड के तार जमीन विवाद से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। कन्हैया टॉकीज की जमीन को लेकर दवा कारोबारी का वाराणसी के एक रसूखदार व्यक्ति से विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में है। रोहिताश ने जमीन की रजिस्ट्री को न्यायालय में चुनौती दी और स्टे ले रखा था। रसूखदार व्यक्ति को कुछ स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कायदे से पड़ताल हुई तो कई चौंकाने वाले नाम खुल सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!