ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सैयदराजा क्षेत्र के खरखोली लेखपाल को एसडीएम ने किया सस्पेंड, लेन देन के जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के खरखोली ग्राम पंचायत के लेखपाल संदीप सिंह को एसडीएम दिव्या ओझा ने भ्रष्टाचार से जुड़े के मामले में निलंबित कर दिया है। लेखपाल पर आरोप है कि खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में उन्होंने मांडवी सिंह नामक महिला से पैसे की मांग की थी महिला ने लेनदेन से जुड़ा ऑडियो एसडीएम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

नौबतपुर खरखोली निवासी मांडवी सिंह ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि खतौनी में छूटा नाम चढ़ाने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे। लेखपाल कहता था कि नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों तक पैसा जाता है। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर चंदौली डीएम और एसडीएम से भी मामले की शिकायत की। उन्होंने लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो भी अधिकारियों को उपलब्ध कराया। न्याय के लिए दर-दर भटकने के बाद आखिरकार अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया एसडीएम ने आरोपी लेखपाल संदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इस बाबत एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि ऑडियो का संज्ञान लेते हुए लेखपाल को सस्पेंड किया गया है मामले की जांच बैठा दी गई है आरोपों की पुष्टि होने के बाद इस मामले में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!