ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जेएस पब्लिक स्कूल में बाल मेले ‘अभियुक्ति’ का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन

चंदौली। भारत सरकार द्वारा शिक्षा में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रमों के अंतर्गत जेएस पब्लिक स्कूल ने ‘अभियुक्ति’ नामक एक विशेष बाल मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कक्षा पीजी से 5वीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों को साक्षी बनाकर एक नया शैक्षिक वातावरण तैयार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर विधुभूषण सिंह ने फीता काटकर किया।

 

‘अभियुक्ति’ बाल मेला नई शिक्षा नीति के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पाठ्यक्रम को कलात्मक प्रस्तुति के माध्यम से ‘खेल-खेल में सीखने’ की पद्धति को बढ़ावा दिया गया। इस अनोखे कार्यक्रम में बच्चों ने चित्रकला, मानचित्रण, कथा वाचन, कविता पाठ, नाट्य मंचन, विज्ञान प्रयोगों एवं कंप्यूटर गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों की अवधारणाओं को स्पष्ट करना और उनके कौशल को विकसित करना था।

 

जेएस पब्लिक स्कूल सीबीएसई के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। ‘अभियुक्ति’ भी इसी क्रम का एक हिस्सा था, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन के बाद अभिभावकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में जाकर बच्चों की प्रस्तुतियों को देखा और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने अपने बच्चों के बौद्धिक विकास और रचनात्मकता को देखकर गर्व महसूस किया और विद्यालय परिवार की सराहना की।

 

विद्यालय के इस अनोखे प्रयास की पूरे क्षेत्र में चर्चा रही। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे वे प्रफुल्लित मन से अपने अनुभवों को साझा करते हुए लौटे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कक्षा पीजी से 5वीं तक की शिक्षिकाएं संतोष कुमारी, कल्पना चौहान, नीतू मिश्रा, गौरी झा, अर्पणा सिंह, नीतिका सिंह, श्वेता मुखर्जी,  प्रियंका मिश्रा, सुषमा कुमारी और रितु कुमारी—तथा  अक्षय पांडे ने पूरी निष्ठा और मेहनत से बच्चों को तैयार किया। उनकी समर्पित शिक्षा और मार्गदर्शन ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

 

विद्यालय प्रबंधक रजनीश सिंह ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे नवाचार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। सभी उपस्थितजनों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन शशिबाला सिंह, विनीता सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!