
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा माइनर में बुधवार को को एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नहर से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। घायल युवक होश में आने के बावजूद बोल नहीं पा रहा है। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया।
फिलहाल युवक की पहचान कराने के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है और इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है।