चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सीधे घर नहीं जाएंगे बाहर से आए लोग, गांव-गांव होगी यह व्यवस्था, चंदौली डीएम का फरमान

चंदौली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जिला प्रशासन ने कुछ सख्त और प्रभावी कायदों को अमल में लाने का निर्णय लिया है। अब गांव-गांव आइसोलेशन सेंटर बनेंगे। डीएम संजीव सिंह ने इसको लेकर फरमान जारी कर दिया है। अधिकारियों को इस कार्य में गांवों में सक्रिय निगरानी समितियों व ग्राम पंचायतों के सहयोग लेने को कहा है। गैर प्रांत व महानगरों से आने वाले लोगों को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा। कुछ दिनों तक आइसोलेशन सेंटर में रहने के बाद स्वास्थ्य दुरुस्त होने पर ही घर जाने की इजाजत दी जाएगी।
जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रशासन का मानना है कि गैर प्रांतों विशेषकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों से आने वालों के जरिए संक्रमण को रफ्तार मिल सकती है। पिछले साल भी मुंबई से आए आटो चालक के जरिए ही कोरोना ने जिले में प्रवेश किया था। जिला प्रशासन इस बार अलर्ट हो गया है। पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों का सारा ध्यान अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए। जहां बाहर से आने वालों के रहने, सोने आदि की व्यवस्था की जाए। कंट्रोल रूम के जरिए आइसोलेशन सेंटर में रखे गए प्रवासियों की निगरानी भी की जाए। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां आदि उपलब्ध कराई जाएं। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इस पहल से संक्रमण रोकने में काफी हद तक सफलता मिलेगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड व सफाई कर्मचारियों की टीम ने बुधवार को पीडीडीयू नगर, चंदौली, चकिया और सैयदराजा नगर में व्यापक स्तर पर दवा का छिड़काव किया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!