
चंदौली। शहाबगंज थाना पर तैनात उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय का बुधवार की रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से लीवर संक्रमण से पीड़ित थे और हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके असामयिक निधन से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
उपनिरीक्षक ब्रह्माशंकर राय मूल रूप से बलिया जिले के फेफना थाना अंतर्गत ग्राम खोरीपाकड़ के निवासी थे। उन्होंने वर्ष 1991 में आरक्षी के रूप में पुलिस विभाग में सेवा प्रारंभ की थी। ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता के कारण उन्हें समय-समय पर पदोन्नति मिलती रही और वे उपनिरीक्षक पद तक पहुंचे। वर्तमान में वे शहाबगंज थाने में तैनात थे और अपने सौम्य स्वभाव व अनुशासित कार्य प्रणाली के चलते विभाग में बेहद सम्मानित माने जाते थे।
उनके निधन की खबर जैसे ही थाने और जनपद में फैली, पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में शोक की लहर फैल गई। थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।