ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एक ही रात चोरों ने खंगाल दिया मंदिर और दुकान, समेट ले गए हजारों का सामान, चोरों के आगे पुलिस ने घुटने टेके

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत छपरा तुर्कहा गांव में गुरुवार रात चोरों ने मंदिर और दुकान को निशाना बनाया। चोर मंदिर से घंटा और दान पेटी में रखा रुपये ले गए। वहीं दुकान से किराना का सामान पार कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। घटना से लोगों में आक्रोश है।

चोर हनुमान मंदिर से लगभग दस किलो वजनी घंटा, दानपेटी का ताला तोड़कर करीब पांच हजार रुपये नकदी ले गए। इसके अलावा, मंदिर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित आलमगीर आलम की गुमटीनुमा दुकान से सरसों का तेल, चीनी, गुड़, गेहूं, चना, आलू, सरसों समेत अन्य सामान और 6 हजार रुपये नकदी पार कर दिया।

 

शुक्रवार की सुबह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जब दानपेटी टूटी और घंटा गायब देखा तो चोरी का पता चला। दुकानदार आलमगीर आलम ने दुकान खोली तो अंदर का सारा सामान गायब पाया। कुछ सामान बाहर बिखरा हुआ था। इस घटना की जानकारी गांव के नागेश यादव ने मारूफपुर चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने जांच के लिए पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस छानबीन में जुटी रही। इलाके में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!