ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी, पंजाब से बिहार जा रही 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत सोमवार रात बड़ी सफलता हासिल की। एसओजी और मुगलसराय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक से 900 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग नौ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

सूत्रों के अनुसार, बिहार मद्य निषेध इकाई से सूचना मिली थी कि पंजाब से अवैध शराब लेकर एक मिनी ट्रक बिहार की ओर जा रही है। जानकारी के आधार पर एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार देर रात करीब 10:50 बजे ग्राम मिल्कीपुर हाइवे के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध ट्रक UP53GT2368 को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के बेसमेंट में छिपाकर रखी गई 23 पेटी इंपीरियल ब्लू (750 एमएल) और 77 पेटी इंपीरियल ब्लू (375 एमएल) अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 900 लीटर थी।

 

पुलिस ने दो आरोपितों को मध्य प्रदेश के इंदौर के भंवर कुआं निवासी सतपाल, जौनपुर के थाना बादशाहपुर के मल्लू गांव निवासी गुलज़ार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ थाना मुगलसराय में मु.अ.सं. 510/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एवं 109(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि गुलज़ार पर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला, मनोज तिवारी, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, भूपेश कुमार और गौरव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!