ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: एसआरवीएस कॉलेज की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई, रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक, मामले को दबाने का प्रयास

चंदौली।  पंचफेड़वा स्थित एसआरवीएस कॉलेज में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही से  लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की जान पर बन आई। परिजनों के अनुसार बच्चों को लगभग दो घंटे तक धूप और उमस में खड़ा रखकर शारीरिक गतिविधियां (एक्टिविटी) कराई जा रही थीं, जिसके चलते कई बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। घटना के तुरंत बाद बच्चों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें दो बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ बच्चे इस हादसे से मानसिक सदमे में भी हैं। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है। विद्यालय से रसूखदार व्यक्ति का बन जुड़ा होने के चलते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मामला सामने आने के बावजूद प्रशासन और शिक्षा विभाग की चुप्पी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय एक रसूखदार व्यक्ति का है, जिसकी सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं और मंत्रियों से अच्छी पकड़ है। इसी वजह से अब मामले को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।

वहीं, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएम का कहना है कि “मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन अब इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!