
चंदौली। जिले की दोनों राज्यसभा सांसदों में चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव का श्रेय लेने की होड़ मची है। दोनों सांसदों की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का पत्र साझा किया गया है, जिसमें ट्रेनों के ठहराव के बाबत उन्हें सूचित किया गया है। इसको लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही हैं। बहरहाल, महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव से लंबी दूरी पर जाने वाले स्थानीय यात्रियों को सहूलियत होगी।
कोरोना काल में चंदौली-मंझवार रेलवे स्टेशन पर महाबोधि समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था। हालात सामान्य होने के बावजूद इन ट्रेनों का ठहराव चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर शुरू नहीं हुआ। स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी, ताकि लंबी दूरी की यात्रा पर जाने वाले लोगों को मुगलसराय और वाराणसी ट्रेन पकड़ने के लिए न जाना पड़े। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई थी। जनता की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है।
रेलमंत्री की ओर से दोनों सांसदों को पत्र भेजा गया है। दर्शना सिंह के पत्र में उल्लेख किया गया है कि उन्होंने रेलमंत्री से इस संबंध में वार्ता की थी। ऐसे में रेलमंत्री ने पत्र भेजकर उन्हें सूचित किया है। वहीं साधना सिंह ने इसके बाबत रेलमंत्री को पत्र लिखा था। दरअसल, कोरोना काल से पहले चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। ऐसे में यात्रियों को आवागमन और व्यापारियों को दिल्ली समेत महानगरों से माल आदि मंगाने में सहूलियत होती थी। ट्रेनों के ठहराव बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।