ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम ने बाबा कीनाराम के ननिहाल देवल गांव में किया मूर्ति का अनावरण

 

चंदौली/गाजीपुर। वाराणसी क्रीं कुंड अघोर पंथ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने शुक्रवार को गाजीपुर जिले के देवल गांव (भदौरा ब्लॉक) में अघोराचार्य बाबा कीनाराम की मूर्ति का अनावरण कर दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अघोर पंथ का संदेश भी दिया।

गौरतलब है कि बाबा कीनाराम की जन्मस्थली रामगढ़ (चंदौली) और ननिहाल गाजीपुर के देवल गांव में स्थित है। कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह के साथ पहुंचे पीठाधीश्वर ने मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धालुओं से कहा कि बाबा कीनाराम ने समाज को समता और एकता का संदेश देते हुए सदैव दूसरों की भलाई के लिए जीवन समर्पित किया। उनका त्याग और तप समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।

इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, पूर्व विधायक सिंहासन सिंह, संयोजक अजीत सिंह, क्रीं कुंड महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button