चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली समाचार: मवेशियों पर लंपी वायरस का प्रकोप, हालत गंभीर, पशुपालक परेशान

 

चंदौली। चहनियां क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय विकास खंड के कई गांवों में इस बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला जारी है, जिससे पशुपालक बेहद चिंतित और परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार सुरतापुर, रमौली, पथरा, हृदयपुर और प्रभुपुर सहित कई गांवों में बड़ी संख्या में मवेशी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। पशुपालकों ने बताया कि इस रोग में पशुओं के पूरे शरीर पर गांठें निकल आती हैं, तेज बुखार होता है और वे चारा-पानी छोड़ देते हैं। धीरे-धीरे उनके शरीर से घाव और फफोले फूटने लगते हैं, जिससे मौत हो जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से बारिश के मौसम में नियमित टीकाकरण नहीं हो रहा है, जिसके कारण पशुओं में संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इस समय लगभग हर गांव में लंपी वायरस से संक्रमित मवेशी देखे जा सकते हैं।

सुरतापुर गांव के पशुपालक अवधेश मौर्या, पप्पू मौर्या, जयप्रकाश कुशवाहा, लुरखुर अहमद और पिंटू गुप्ता सहित कई किसानों के दर्जनभर से अधिक पशु इस बीमारी से पीड़ित बताए जा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!