वाराणसी

Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, शुक्रवार को वाई-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपराह्न में झमाझम बारिश के बीच वाराणसी पहुंचे।पुलिस लाइन मैदान में सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा तो वहां मौजूद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की। Police लाइन से सीएम का काफिल सर्किट हाउस पहुंचा। यहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद वो सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे।

वहीं सीएम भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न में सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वो लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!